एग्री उड़ान कार्यक्रम

कृषि में नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने अगस्त 2017 को नई दिल्ली में दूसरे एग्री उड़ान कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के जरिए खेतीबाड़ी से जुड़े स्टार्टअप शुरू करने वालों को परामर्श सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस योजना के तहत इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR) और नेशनल एकेडमी फॉर एग्रीकल्चरल रिसर्च एंड मैनेजमेंट (NARM) खेतीबाड़ी से जुड़े स्टार्टअप को ट्रेनिंग और तकनीक के जरिए आगे बढ़ने में मदद देंगे। इस प्रोग्राम के तहत एग्रीकल्चर से जुड़े स्टार्टअप को टेक्नोलॉजी के अलावा बिजनेस प्लान और फाइनेंस मैनेजमेंट की सीख दी जाएगी। आईआईएम, अहमदाबाद और सेंटर फॉर इनोवेशन, इन्क्यूबेशन एंड एंटरप्रन्योरशिप (CIIE) भी इस योजना से जुड़े हैं।