खाद्य सुरक्षा और संबंधिात क्षेत्रें में अफ़गानिस्तान से सहयोग

भारतीय खाद्य सुरक्षा तथा मानक प्राधिकरण (FSSAI) एवं अफगानिस्तान के कृषि, सिंचाई और पशुधन मंत्रालय के बीच खाद्य सुरक्षा और संबंधित क्षेत्रें के लिए सहयोग व्यवस्था पर हस्ताक्षर को स्वीकृति दे दी है।

सहयोग के क्षेत्रें में निम्नलिखित शामिल हैं:

  • सूचना तथा संचार आदान-प्रदान के लिए व्यवस्था बनाना।
  • हित के चिन्हित विषयों, विशेष रूप से आयात प्रक्रियाओं, गुणवत्ता नियंत्रण संचालन, सैम्पलिंग, जांच, पैकेजिंग तथा लेबलिंग पर तकनीकी आदान-प्रदान में सहायता।
  • संयुक्त संगोष्ठियों, कार्यशालाओं का आयोजन, यात्राओं, व्याख्यानों तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि में सहायता करना।
  • समझौते में शामिल पक्षों की जिम्मेदारियों के अंतर्गत हित के अन्य विषय, जिसे पारस्परिक तौर पर निर्धारित किया जाएगा।