भारत-बांग्लादेश की बॉर्डर हाट पर संयुक्त समिति की बैठक

जुलाई, 2018 में भारत और बांग्लादेश की बॉर्डर हाट पर संयुक्त समिति की पहली बैठक अगरतला में आयोजित की गयी। वर्तमान में चार बॉर्डर हाट कार्यरत्त हैं: कलाईचार (मेघालय), बालत (मेघालय), कमलासागर (त्रिपुरा) आर श्रीनगर (त्रिपुरा)।

उद्देश्य

  • बॉर्डर हाट (ग्रामीण बाजार) का उद्देश्य भारत-बांग्लादेश की सीमा के निकट रहने वाले लोगों के जीवनस्तर में सुधर लाना है। इसमें पारंपरिक तरीके से स्थानीय उत्पादों को स्थानीय मुद्रा में खरीदा अथवा बेचा जाता है।
  • हालांकि द्विपक्षीय व्यापार में इसका अधिक महत्व नहीं है, परन्तु बॉर्डर के निकट रहने वाले लोगों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है, इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी।
  • इसके लिए भारत और बांग्लादेश के बीच अक्टूबर 2010 में एक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए थे।