सूक्ष्म सिंचाई कोष

कृषि क्षेत्र में पानी के इस्तेमाल की कुशलता को बढ़ाने के उद्देश्य को हासिल करने और अपेक्षित विकास के लिए, वित्त मंत्री ने 2017-18 के केन्द्रीय बजट में नाबार्ड में एक समर्पित कोष स्थापित करने की घोषणा की, जिसे ‘सूक्ष्म सिंचाई कोष’ (एमआईएफ) नाम दिया गया, जिसके लिए आरंभ में 5000 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है।

इसे 5000 करोड़ रुपये (2018-19 के लिए 2000 करोड़ रुपये और 2019-20 के लिए 3000 करोड़ रुपये) की आरंभिक धनराशि से नाबार्ड के साथ स्थापित किया गया है, ताकि सूक्ष्म सिंचाई में सार्वजनिक और निजी निवेश को प्रोत्साहित किया जा सके।

इस कोष का मुख्य उद्देश्य विशेष और नवोन्मेष परियोजनाओं को हाथ में लेकर सूक्ष्म सिंचाई के विस्तार के लिए संसाधन जुटाने में राज्यों की मदद करना है।