आदर्श प्रारूप संविदा कृषि अधिानियम, 2018

संसाधनों के अधिकतम इस्तेमाल और मूल्य तथा बाजार की अनिश्चितता के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार ने संविदा कृषि का एक आदर्श प्रारूप अधिनियम तैयार किया है। सरकार ने मई, 2018 में राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश कृषि उत्पाद व पालतू पशु संविदा कृषि और सेवाएं (प्रोत्साहन और सुविधा) अधिनियम, 2018 तैयार किया और इसे राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को स्वीकृति के लिए भेजा है।

  • इस आदर्श प्रारूप संविदा कृषि अधिनियम में उत्पादन पूर्व से लेकर फसलों की कटाई तक तथा कृषि उत्पादों व पालतू जानवरों के विपणन की सभी गतिविधियों को शामिल किया गया है।
  • इस अधिनियम में संविदा कृषि विकास प्रोत्साहन प्राधिकरण नामक वैधानिक अभिकरण की स्थापना प्रस्तावित है।
  • भारत में संविदा कृषि का विनियमन भारतीय संविदा अधिनियम 1872 के तहत होता है।