प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने एक नई योजना प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम-एएएसएचए) को मंजूरी दी। इस योजना का उद्देश्य किसानों को उनके उत्पाद के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करना है, जिसकी 2018 के केन्द्रीय बजट में घोषणा की गई थी।

प्रधानमंत्री-अन्नदाता आय संरक्षण अभियान के संघटक

इस नई प्रमुख योजना के अंतर्गत किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाना सुनिश्चित करने की प्रणाली शामिल है और इसके अंतर्गत समाहित हैं:-

  • मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस)
  • मूल्य कमी भुगतान योजना (पीडीपीएस)
  • निजी खरीद और स्टॉक स्कीम की पायलट योजना (पीपीपीएस)