सॉवरेन ब्लू बांड

सेशेल्स ने विश्व का पहला 10 वर्षीय सॉवरेन ब्लू बांड (Sovereign Blue Bond) जारी किया; इस प्रस्ताव को जारी कर सेशेल्स ने 15 मिलियन डॉलर जुटाए। सेशेल्स द्वारा की गई यह पहल महासागर आधारित परियोजनाओं को वित्तपोषित करने, अपने संरक्षित समुद्री क्षेत्रों का विस्तार करने तथा मत्स्यपालन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए की गई है। ‘सॉवरेन ब्लू बॉण्ड’ की शुरूआत अक्टूबर, 2018 को इंडोनेशिया के बाली में आयोजित ‘हमारा महासागर सम्मेलन’ (Our Ocean Conference in Bali) के दौरान सेशेल्स के उपराष्ट्रपति विन्सेंट मेरिटन (Vincent Meriton) द्वारा किया गया।

10 साल का यह बॉन्ड सीधे तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित तीन सोशल इम्पैक्ट इन्वेस्टर्स-कल्वेर्ट इम्पैक्ट कैपिटल (Calvert Impact Capital), नुवीन (Nuveen), और प्रूडेंशियल फाइनेंशियल (Prudential Financial) को बेचा गया था।

इस ब्लू बांड को विकसित करने में विश्व बैंक द्वारा सहायता की गई है। हिन्द महासागर स्थित द्वीपीय देश सेशेल्स की पोषण व आजीविका, नीली अर्थव्यवस्था (Blue Economy) पर आधारित है। इसमें मत्स्य पालन, आवास और पर्यटन जैसे क्षेत्र प्रमुख हैं। फरवरी 2018 में सेशेल्स ने 210,000 वर्ग किमी. क्षेत्र को संरक्षित रखने के लिए विवरण जारी किया था जिसका उद्देश्य मछली पकड़ना, तेल अन्वेषण और संवेदनशील क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर विकास गतिविधियों को सीमित करना था।