स्वजल कार्यक्रम

पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने नीति आयोग द्वारा पहचाने गए 117 आकांक्षी जिलों के लिए ‘स्वजल’ की शुरुआत की जो एक समुदाय मांग द्वारा संचालित, विकेंद्रीकृत, एकल गांव वाला, जहां वरीयता के आधार पर सौर ऊर्जा लगी हो, छोटा पाइप जल आपूर्ति (पीडब्ल्यूएस) कार्यक्रम है। इस योजना के निष्पादन, संचालन और रख-रखाव के लिए ग्रामीण समुदायों और राज्य क्षेत्रीय एजेंसियों के साथ भागीदारी में ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाएगा। ये कार्यक्रम भी ओडीएफ दर्जे को बरकरार रखेगा।