अमेरिका के साथ व्यापार विवाद

अमेरिका ने मार्च, 2018 में राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत से आयातित इस्पात और एल्यूमीनियम उत्पादों के आयात पर क्रमशः 25 और 10 फीसदी शुल्क लगा दिया है। विश्व व्यापार संगठन (WTO) का विवाद निपटान निकाय भारत के आग्रह पर एक आयोग बनाने के लिए सहमत हुआ है। आयोग इस बात का पता लगाएगा कि क्या इस्पात और एल्युमीनियम के कुछ उत्पादों पर अधिक सीमा शुल्क लगाने का अमेरिकी सरकार का कदम वैश्विक व्यापार नियमों का उल्लंघन करता है या नहीं। भारत ने भी जवाब में आंवला, अखरोट और दालों समेत 29 अमेरिकी उत्पादों पर उच्च सीमा शुल्क लगाने का फैसला किया है, जिसे लागू करने की अंतिम तारीख 17 दिसंबर निर्धारित की गयी है। 2017-18 में भारत का अमेरिका को कुल निर्यात 48 अरब डॉलर का रहा, जबकि आयात 26.7 अरब डॉलर का था।