अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE)

AICTE अधिनियम, 1987 के तहत भारत में तकनीकी शिक्षा प्रणाली के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, योजनाबद्ध एवं समन्वित विकास को बढ़ावा देने और तकनीकी शिक्षा के लिए मानदंडों एवं मानकों के विनियमन तथा रख-रखाव के उद्देश्य से वर्ष 1988 में अिखल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) की स्थापना की गई।

परिषद के कार्य

  • यह नए तकनीकी संस्थानों की स्थापना और पहले से मौजूद संस्थानों के एक्सटेंशन के लिए मंजूरी देता है।
  • देश में तकनीकी संस्थानों के स्थान में परिवर्तन के लिए मंजूरी देता है।
  • यह मौजूदा तकनीकी संस्थानों में पहले/नियमित नए पाठड्ढक्रमों के वृद्धि को बढ़ाने के लिए मंजूरी देता है।
  • शैक्षणिक वर्ष 2017-18 के अनुसार, देश में कुल 10,400 एआईसीटीई मान्यता प्राप्त संस्थान हैं।