ईसीओ निवास संहिता

ऊर्जा मंत्रालय ने ईसीओ निवास संहिता 2018 शुरू किया है, जो आवासीय भवनों के लिए एक ऊर्जा संरक्षण भवन कोड (ईसीबीसी-आर) है। यह कोड राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2018 पर शुरू किया गया था। यह दिवस हर साल 14 दिसंबर को ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) द्वारा मनाया जाता है।

  • यह संहिता हीटिंग, वेंटिलेटिंग और एयर कंडीशनिंग (HVAC) प्रणाली, आंतरिक तथा बाहरी प्रकाश व्यवस्था, विद्युत प्रणाली एवं नवीकरणीय ऊर्जा सहित यांत्रिक प्रणालियों व उपकरणों के निर्माण पर केंद्रित है। यह भारत में मौजूद पांच जलवायु क्षेत्रों को भी ध्यान में रखता है।