एकीकृत बिजली विकास योजना

भारत सरकार ने 18 सितंबर, 2015 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से राष्ट्रव्यापी एकीकृत बिजली विकास योजना (आईपीडीएस) की औपचारिक शुरुआत की। पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) एकीकृत बिजली विकास योजना (आईपीडीएस) के कार्यान्वयन की नोडल एजेंसी है। एकीकृत बिजली विकास योजना (आईपीडीएस) के शुभारंभ से उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो पाएगी। आईपीडीएस का उद्देश्यः-

  • शहरी क्षेत्रों में उप-पारेषण और वितरण नेटवर्क को मजबूत करना।
  • शहरी क्षेत्रों में वितरण ट्रांसफार्मर / फीडर / उपभोक्ताओं के लिए मीटर लगाना।
  • वितरण क्षेत्र को आईटी सक्षम करना और पुनर्गठित त्वरित बिजली विकास एवं सुधार कार्यक्रम (आर-एपीडीआरपी) के तहत वितरण नेटवर्क को मजबूत करना।