मंगदेछु जलविद्युत परियोजना

मंगदेछु जलविद्युत परियोजना रन-ऑफ-रिवर पावर प्लांट है, जो भूटान के ट्रोंगसा दजोंगखाग जिले में मंगदेछु नदी पर स्थित है। इसकी बिजली उत्पादन क्षमता 720MW है।

  • इसे भारत और भूटान की सरकारों द्वारा संयुक्त रूप से गठित मंगदेछु जलविद्युत परियोजना प्राधिकरण (MHPA) द्वारा विकसित किया जा रहा है।
  • 2010 में यह भूटान सरकार की पहल के तहत प्रारंभ की गयी, प्रमुख परियोजनाओं में से एक है। इस पहल के तहत भारतीय समर्थन से 2020 तक 10,000MW जलविद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।
  • राष्ट्रीय जल विद्युत निगम (एनएचपीसी) इस परियोजना का डिजाइन और इंजीनियरिंग सलाहकार है। इस परियोजना के पूरा होने पर 2,923 गीगावॉट बिजली पैदा होने और वायुमंडल से प्रतिवर्ष 2-2 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड ऑफसेट होने का अनुमान है।