न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड

मार्च, 2019 को न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड का अधिकारिक रूप से बंगलुरु में स्थापित किया गया, न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड इसरो की एक वाणिज्यिक शाखा है। अंतरिक्ष के क्षेत्र में इसरो द्वारा की गई अनुसंधान और विकास गतिविधियों के व्यावसायिक उपयोग हेतु न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड को 100 करोड़ रुपए की अधिकृत शेयर पूंजी के साथ 6 मार्च, 2019 को लॉन्च किया गया है। यह ‘एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन’ के बाद इसरो की दूसरी व्यावसायिक शाखा है। एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन को मुख्य रूप से वर्ष 1992 में इसरो के विदेशी उपग्रहों के वाणिज्यिक प्रक्षेपण की सुविधा हेतु स्थापित किया गया था।

उद्देश्यः NSIL का उद्देश्य भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रमों में उद्योग की भागीदारी को बढ़ाना है। NSIL अंतरिक्ष से संबंधित सभी गतिविधियों को एक साथ लाएगा और संबंधित प्रौद्योगिकियों में निजी उद्यमशीलता का विकास करेगा। टेक्नोलॉजी ट्रांसफर मैकेनिज्म के माध्यम से SSLV (Small Space Launch Vehicle - SSLV) और PSLV का निर्माण और उत्पादन। यह उभरती हुई वैश्विक वाणिज्यिक चेस्ट बाजार की मांग को भी पूरा करेगा, जिसमें उपग्रह निर्माण और उपग्रह-आधारित सेवाएँ प्रदान करना शामिल हैं।

भारत के प्रमुख अंतरिक्ष केन्द्र

  • देश में अंतरिक्ष नीति निर्धारित करने एवं उन्हें किर्यान्वित करने हेतु 1972 में अंतरिक्ष विभाग एवं अंतरिक्ष आयोग का गठन कर अंतरिक्ष कार्यक्रम को औपचारिक रूप प्रदान किया गया।
  • श्रीहरिकोटाः सतीश धवन स्पेस सेंटर (SDSC)- इस केंद्र से प्रक्षेपणयान एवं साउंडिंग रॉकेटों का प्रक्षेपण किया जाता है।
  • हासनः इनसेट मास्टर कंट्रोल फैसिलिटी (IMCF) यह केंद्र इनसैट उपग्रहों के प्रचालन के लिए उतरदायी है।
  • तिरुवनंतपुरमः विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC), यह केंद्र देश की प्रक्षेपणयान प्रद्यौगिकी के क्षेत्र में कार्यरतहै।
  • थुम्बाः इसरो इनर्शियल सिस्टम यूनिट (IISU)।
  • महेंद्रगिरीः लिक्विड प्रोपल्शन टेस्ट फैसिलिटी (LPSC)।
  • बंगलुरुः अंतरिक्ष आयोग, अंतरिक्ष विभाग, इसरो मुख्यालय, इनसेट प्रोग्राम ऑफिस, एनएनआरएमएस, सचिवालय, सिविल इंजीनियरिंग डिविजन, सदन आरआरएसएससी (रीजनल रिमोट सेंसिंग सर्विस सेंटर्स), इसरो सैटेलाइट सेंटर (ISAC), इसरो लीमेटरी ट्रेकिंग एंड कमांड नेटवर्क (ISTRAC)।
  • पोर्ट ब्लेयरः डाउन रेंज स्टेशन।
  • उदयपुरः सोलर आब्जर्वेटरी।
  • अहमदाबादः स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, फिजिकल रिसर्च लैबोरेटरी, डेवलपमेंट एंड एजूकेशनल कम्युनिकेशन यूनिट। यहां अंतरिक्ष उपयोग हेतु अनुसंधान एवं विकास कार्य होता है।
  • तिरुपतिः नेशनल मेसोस्फिअर स्टैटोस्फेयर - ट्रोपोसफेअर रडार फैसिलिटी (NMRF)।
  • देहरादूनः इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग।
  • नई दिल्लीः डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस ब्रांच सेक्रेट्रेएट (DOS) इसरो ब्रांच ऑफिस।
  • जोधपुरः वेस्टर्न रीजनल रिमोट सेंसिंग सर्विस केंद्र।
  • लखनऊः टेलीमेटरी ट्रेकिंग एंड कमांड नेटवर्क।
  • नागपुरः सेंट्रल रीजनल रिमोट सेंसिंग सर्विस केंद्र।
  • खड़गपुरः ईस्टर्न रीजनल रिमोट सेंसिंग सर्विस केंद्र।
  • शिलांगः नार्थ ईस्टर्न स्पेस एल्पीकेशन सेंटर।
  • हैदराबादः नेशनल रिमोट सेंसिंग एजेंसी। यहां सुदूर संवेदन उपग्रह आंकड़ों के अभिग्रहण संसाधन एवं प्रकीर्णन का कार्य होता है।
  • बालासोरः मेटेरियोलॉजिकल रॉकेट स्टेशन।