क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन

1 सितंबर, 2022 को केंद्र सरकार ने ‘सर्वाइकल कैंसर’ (cervical cancer) के खिलाफ भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित टीका ‘क्वाड्रिवेलेंट ह्यूमन पैपिलोमावायरस वैक्सीन’ (Quadrivalent Human Papillomavirus vaccine) लॉन्च किया।

  • इसे सीरम इंस्टीटड्ढूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) और डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (Department of Biotechnology) द्वारा विकसित किया गया है।
  • यह टीका ‘ह्यूमन पेपिलोमावायरस’ (Human Papillomavirus) के खिलाफ एंटीबॉडी उत्पन्न करके कैंसर के खिलाफ रोकथाम प्रदान करेगा।
  • नया टीका ह्यूमन पेपिलोमावायरस के एल1 प्रोटीन के खिलाफ एंटीबॉडी पैदा करके सुरक्षा प्रदान करेगा।
  • भारत में सर्वाइकल कैंसर दूसरे सबसे अधिक प्रचलित कैंसर के रूप में शामिल है।