आर्कटिक भेड़िया- ‘माया’

हाल ही में चीन के बीजिंग स्थित एक जेनेटिक्स कंपनी ने ‘माया’ नामक आर्कटिक वुल्फ (भेड़िये) का सफलतापूर्वक क्लोन बनाया है।

  • आर्कटिक वृक (Arctic wolf) या आर्कटिक भेड़िया को श्वेत वृक (white wolf) और ध्रुवीय वृक (polar wolf) भी कहा जाता है। ये कनाडा के क्वीन एलिजाबेथ द्वीप समूह के हाई आर्कटिक टुंड्रा का मूल निवासी है।
  • ‘माया’ की सरोगेट मां एक बीगल कुत्ते की नस्ल थी। कुत्ते को सरोगेट के रूप में चुना गया था, क्योंकि ये प्राचीन भेड़ियों के साथ आनुवंशिक वंश साझा करता है।
  • इसका वैज्ञानिक नाम ‘कैनिस लूपस आर्कटोस’ (Canis lupus arctos) है। यह दुनिया में अपनी तरह का पहला मामला है। चीन की एक जेनेटिक कंपनी ‘साइनोजीन बायोटेक्नोलॉजी एंड हार्बिन पोलरलैंड’ ने इस भेड़िये की क्लोनिंग की है। कंपनी ने साल 2020 में इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया था।
  • क्लोनिंग टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए आर्कटिक भेड़िये की यह क्लोनिंग एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है कि क्लोनिंग से दुनिया के दुर्लभ और विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके जीवों को बचाया जा सकता है।

GK फ़ैक्ट

  • पहली बार वर्ष 1996 में स्कॉटलैंड में क्लोन किए गए पहले स्तनपायी डॉली भेड़ के पीछे उसी तकनीक के माध्यम से बनाई गई थी, जिसे सोमैटिक सेल परमाणु हस्तांतरण कहा जाता है।