युद्धपोत ‘तारागिरी’ लॉन्च,

11 सितंबर, 2022 को नेवी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष चारु सिंह द्वारा भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट के 5वें स्टील्थ युद्धपोत ‘तारागिरी’ को मुंबई ‘मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड’ में लॉन्च किया गया।

  • प्रोजेक्ट 17ए के तहत कुल सात जहाज लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें पांच जहाज 2019 और 2022 के बीच लॉन्च किए जा चुके हैं; जिनमें उदयगिरि, दूनागिरि, नीलगिरि, हिमगिरि, तारागिरी हैं, जबकि विंध्यगिरि और महेंद्रगिरि आने वाले समय में लांच किये जायेंगे।
  • 15 जुलाई, 2022 को प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट के तहत चौथा युद्धपोत ‘दूनागिरि’ कोलकाता में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड में लॉन्च किया गया था।

‘तारागिरि’ के बारे में

  • गढ़वाल में स्थित हिमालय की एक पहाड़ी शृंखला के नाम पर ‘तारागिरि’ जहाज का नामकरण किया गया है।
  • ‘तारागिरि’ जहाज 3,510 टन वजनी है। यह 149 मीटर लंबा और 17.8 मीटर चौड़ा है और इसे 2 गैस टर्बाइन व 2 मुख्य डीजल इंजनों के मेल से संचालित किया जाएगा। इसकी गति 28 समुद्री मील, यानि लगभग 52 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक है।