बैलोन डी’ ओर 2021 पुरस्कार

29 नवंबर, 2021 को थिएटर डू चेटेलेट, पेरिस, में 65वें बैलोन डी’ ओर पुरस्कार 2021 (Ballon d'Or 2021 Awards) समारोह का आयोजन किया गया।

  • अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड सातवीं बार पुरुषों का बैलोन डी’ ओर पुरस्कार जीता, जबकि बार्सिलोना की 27 वर्षीय मिडफील्डर एलेक्सिया पुटेलास ने महिलाओं का बैलोन डी’ ओर जीता।
  • 34 वर्षीय मेसी ने चार प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फाइनल में हारने के बाद जुलाई में अर्जेंटीना को कोपा अमेरिका खिताब दिलाया था।
  • मेसी ने बायर्न म्यूनिख के स्टार रॉबर्ट लेवांडोव्स्की को पीछे छोड़ यह पुरस्कार अपने नाम किया।
  • इससे पूर्व बैलोन डी’ ओर की महिला पुरस्कार विजेता 2018 में नॉर्वे की स्ट्राइकर एडा हेगरबर्ग और 2019 में यूएस फॉरवर्ड मेगन रापिनो हैं।
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो 2010 के बाद पहली बार बैलोन डी’ ओर में शीर्ष तीन से बाहर हो गए।
  • बायर्न म्यूनिख के रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने ‘वर्ष का स्ट्राइकर का पुरस्कार’ जीता, जबकि इटली के जियानलुइगी डोनारुम्मा ने ‘सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार’ जीता।
  • ‘सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी के लिए कोपा ट्रॉफी’ बार्सिलोना के पेड्रि को मिली। चेल्सी ने ‘सर्वश्रेष्ठ क्लब का पुरस्कार’ जीता।

जीके फ़ैक्ट

  • फ्रांस फुटबॉल पत्रिका द्वारा बैलोन डी’ओर पुरस्कार 1956 से हर साल पुरुषों को दिया जाता है। महिलाओं को यह पुरस्कार 2018 से दिया गया।