ट्री आउटसाइड फ़ॉरेस्ट्स इन इंडिया (TOFI) प्रोग्राम

हाल ही में हरियाणा वन विभाग और यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) ने राज्य में ‘ट्री आउटसाइड फॉरेस्ट इन इंडिया (टीओएफआई)’ कार्यक्रम शुरू किया।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • यह कार्यक्रम पेड़-आधारित उद्यमों और कार्बन क्रेडिट की बिक्री को बढ़ावा देने हेतु प्रारम्भ किया गया है। इससे भारत के निजी क्षेत्र का लाभ उठाएगा। इससे रोजगार सृजित करने और आय बढ़ाने में सहायता मिलेगी।
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि टीओएफआई कार्यक्रम वनों के बाहर कृषि वानिकी और वृक्षारोपण अभियानों को आगे बढ़ाएगा और राज्य में हरित आवरण को बढ़ाने के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगा।
  • CIFOR- सेंटर फॉर इंटरनेशनल फॉरेस्ट्री रिसर्च एंड वर्ल्ड एग्रोफोरेस्ट्री (ICRAF) के नेतृत्व में 8 कंसोर्टियम भागीदारों के संयुक्त बल के साथ, यह पहल आजीविका और पारिस्थितिकी तंत्र के लाभ के लिए जंगलों के बाहर पेड़ों के नीचे के क्षेत्र का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
  • TOFI में भाग लेने वाले राज्यों- आंध्र प्रदेश, असम, हरियाणा, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, और उत्तर प्रदेश में वनों के बाहर पेड़ों के नीचे के क्षेत्र के विस्तार में तेजी लाना चाहते है, जबकि वृक्ष आजीविका और पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं को बढ़ाता है।