आयुष मंत्रालय, सीएसआईआर और आईसीएआर के बीच त्रिपक्षीय समझौता

समान हित के क्षेत्रों में सहयोग के लिए आयुष मंत्रालय, वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के बीच 8 मार्च, 2022 को एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

मुख्य उद्देश्य: भारत की परंपरागत कृषि पद्धतियों के प्रति ध्यान आकर्षित करना और देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में सहायता प्रदान करने के लिए इन उपायों की वैधता और तैनाती के लिए संयुक्त अनुसंधान एवं विकास कार्य करना।

  • यह समझौता ज्ञापन औषधीय पौधों और उनके मानव, पौधों और जानवरों के लाभ के लिए मूल्य संवर्धित उत्पादों से संबंधित कृषि-प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान एवं विकास, वैधता और तैनाती को बढ़ावा तथा सहायता प्रदान करने के लिए अंतर-मंत्रालयी सहयोग के लिए है।
  • समझौता ज्ञापन के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए आयुष मंत्रालय, आईसीएआर और सीएसआईआर के अधिकारियों को शामिल करते हुए एक संयुक्त कार्य समूह गठित करने का प्रस्ताव किया गया है, जो वर्ष में कम-से-कम दो बार बैठक आयोजित करेगा।

लघु संचिका