अमेजन संभव उद्यमिता चैलेंज 2022

अमेजन इंडिया ने 31 मार्च, 2022 को स्टार्टअप्स के लिए 'अमेजन संभव उद्यमिता चैलेंज 2022' (Amazon Smbhav Entrepreneurship Challenge 2022) लॉन्च करने की घोषणा की।

  • 'मेक इन इंडिया' की थीम के आसपास डिजाइन की गई यह पहल देश के किसी भी भाग के स्टार्टअप्स को अपने बिजनेस प्रस्ताव (पहल) को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगी।
  • इसका उद्देश्य भारतीय शहरों में स्टार्टअप संस्थापकों तक पहुंचना और देश के सबसे गहन इलाकों से जमीनी स्तर पर नवाचारों को बढ़ावा देना है।
  • सभी उद्योग, वर्टिकल और बिजनेस मॉडल में स्टार्टअप इस चैलेंज में प्रतिभाग कर सकते हैं।

लघु संचिका