अमेजन ने भारत के संचयी निर्यात लक्ष्य को किया दोगुना

4 मई, 2022 को दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने वर्ष 2025 तक भारतीय निर्यातकों से संचयी निर्यात के लक्ष्य को दोगुना कर 20 अरब डॉलर करने का फैसला किया है।

  • अमेरिकी फर्म अमेजन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस ने जनवरी 2020 में वर्ष 2025 तक 'मेक-इन-इंडिया' के 10 अरब डॉलर के संचयी निर्यात के लक्ष्य की घोषणा की थी।
  • अमेजन ने वर्ष 2015 में ई-कॉमर्स निर्यात कार्यक्रम 'अमेजन ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम' (Amazon Global Selling programme) पेश किया था, जिसके एक लाख से अधिक निर्यातक हैं।
  • अमेजन ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम पर भारतीय निर्यातकों द्वारा संचयी निर्यात 5 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार करने की राह पर है।

लघु संचिका