इंडी एनर्जी ने विकसित की स्वदेशी सोडियम-आयन बैटरी तकनीक

बैटरी तकनीक पर काम करने वाले एक स्टार्ट-अप 'इंडी एनर्जी' (Indi Energy) ने कहा है कि उसकी स्वदेशी रूप से विकसित 'सोडियम-आयन बैटरी' (sodium-ion battery) देश में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) से जुड़ी आग दुर्घटनाओं के मामलों को रोकने में सक्षम है।

  • इंडी एनर्जी ने सोडियम-आयन बैटरी बनाने वाली भारत की पहली कंपनी बनने लक्ष्य के साथ इन उत्पादों को विकसित किया है।
  • कंपनी की बैटरियों को स्थानीय रूप से उपलब्ध जैव-अपशिष्ट जैसे- चावल के भूसे, मवेशी खाद और पृथ्वी में प्रचुर मात्रा में पाये जाने वाले सोडियम का उपयोग करके विकसित किया गया है।
  • ये 'सोडियम-आयन बैटरी', आयात पर निर्भर और महंगी लिथियम-आयन बैटरी की तुलना में कम लागत पर समान प्रदर्शन प्रदान करते हैं।
  • ‘मुंबई एंजेल्स’ ने इस स्टार्ट-अप कंपनी में निवेश किया है, जिसे 2019 में आईआईटी रुड़की में शुरू किया गया था।

लघु संचिका