नियोबैंक 'ओपन' भारत का 100वां यूनिकॉर्न स्टार्टअप

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 6 मई, 2022 को कहा कि नियोबैंक 'ओपन' (Open) देश का 100वां यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन गया है।

  • बेंगलुरु स्थित नियो-बैंकिंग स्टार्टअप 'ओपन' ने आईआईएफएल के नेतृत्व में अपने ‘सीरीज डी’ (Series D) निवेश राउंड में 50 मिलियन डॉलर जुटाए हैं, जिसमें टेमासेक, टाइगर ग्लोबल और 3one4 कैपिटल जैसे मौजूदा निवेशकों की भागीदारी है। इससे कंपनी का वैल्यूएशन (valuation) एक अरब डालर को पार कर गया है। एक नियोबैंक बिना किसी शाखा का एक प्रकार का डिजिटल बैंक है।
  • यूनिकॉर्न' उन दुर्लभ स्टार्टअप को कहा जाता है, जो 1 बिलियन डॉलर से अधिक का वैल्यूएशन हासिल कर लेता है।
  • नियोबैंक 'ओपन' की स्थापना 2017 में अनीश अच्युतन ने अपनी पत्नी माबेल चाको और भाई अजेश अच्युतन के साथ की थी।

लघु संचिका