पीएम ई-विद्या योजना

शिक्षा मंत्रालय के तहत केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान (Central Institute of Educational Technology) को वर्ष 2021 के लिए शिक्षा में आईसीटी (ICT) के उपयोग के लिए यूनेस्को के किंग हमद बिन ईसा अल-खलीफा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा पीएम ई-विद्या (PM Evidya) नामक एक व्यापक पहल के तहत आईसीटी का उपयोग करने पर यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।

  • पीएम ई-विद्या कार्यक्रम के बारे में: (PM eVIDYA) कार्यक्रम मई 2020 में ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के एक हिस्से के रूप में शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था।
  • यह कार्यक्रम शिक्षा प्रदान करने के लिए मल्टी-मोड एक्सेस (Multi-mode access) को सक्षम करने के लिए डिजिटल, ऑन-एयर, ऑनलाइन शिक्षा से जुड़े सभी प्रयासों को एकीकृत करता है और सीखने की कमी को कम करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करता है।
  • इसका उद्देश्य शिक्षा के लिए मल्टी-मोड एक्सेस को सक्षम करने के सभी प्रयासों को एकजुट करना है।
  • इसके तहत 12 eVidya TV चैनल, जो कक्षा 1 से 12 के लिए ‘वन क्लास-वन चैनल’ लाइन पर आधारित है, जो संबंधित कक्षाओं से संबंधित शैक्षिक सामग्री को प्रसारित करता है।