श्रेष्ठ योजना

3 जून, 2022 को केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने लक्षित क्षेत्रों (Targeted Areas) में ‘हाई स्कूल’ के छात्रों के लिए आवासीय शिक्षा हेतु ‘श्रेष्ठ’ योजना की शुरुआत की है।

मुख्य उद्देश्यः इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के लक्षित क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ निजी आवासीय विद्यालयों में सबसे गरीब बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करके अनुसूचित जाति के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति का उत्थान करना है।

  • श्रेष्ठ योजना देश भर में सीबीएसई (CBSE) से संबद्ध कक्षा 9 और कक्षा 11 तक प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालयों में मेधावी लेकिन गरीब अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करती है।
  • यह अनुसूचित जातियों की सामाजिक-आर्थिक उन्नति और समग्र विकास हेतु अनुकूल वातावरण तैयार करने का भी प्रावधान करती है।
  • 2.5 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले अनुसूचित जाति समुदाय के छात्र इस योजना के पात्र हैं।
  • इसका लक्ष्य है कि इस प्रणाली के तहत प्रत्येक वर्ष अनुसूचित जाति वर्ग के लगभग 3000 छात्रों को कक्षा 9 और कक्षा 11 में प्रवेश दिया जाए।