‘सिनेमैटिक टूरिज्म पॉलिसी’-2022-27

10 सितंबर, 2022 को बॉलीवुड, हॉलीवुड और क्षेत्रीय उद्योगों को गुजरात बाजार में लाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य की पहली ‘सिनेमाई पर्यटन नीति 2022-27’ का शुभारंभ किया।

उद्देश्यः विभिन्न गंतव्यों को बढ़ावा देना, गुजरात की संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करना, फिल्म बुनियादी ढांचे में निजी भागीदारी को प्रोत्साहित करना।

  • राज्य सरकार ने फीचर फिल्मों, ब्रांड से संबद्ध फिल्मों, वृत्तचित्रें, वेब शृंखलाओं, टीवी धारावाहिकों, मेगा फिल्म आयोजनों के लिए कई वित्तीय प्रोत्साहनों का प्रस्ताव दिया है।
  • इस कार्यक्रम में देवगन की फर्म एनवाई सिनेमाज एलएलपी सहित विभिन्न संस्थाओं के साथ 1,022 करोड़ रुपये के चार समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
  • इस नीति के तहत गुजरात, उसकी संस्कृति, लोगों या स्थानों के लिए अपमानजनक फिल्में या वेब सीरीज किसी प्रोत्साहन के लिए पात्र नहीं होंगी।