महिला निधि ऋण योजना

26 अगस्त, 2022 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए ऋण योजना ‘महिला निधि’ (Mahila Nidhi) की शुरुआत की।

  • महिला समानता दिवस (26 अगस्त) के अवसर पर शुरू की गई इस योजना के तहत महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरतों के साथ-साथ व्यापार विस्तार और नए व्यवसाय शुरू करने के लिए सरलता से ऋण उपलब्ध होगा।
  • तेलंगाना के बाद राजस्थान देश का दूसरा राज्य है, जहां ‘महिला निधि’ की स्थापना की गई है।
  • ये महिला निधि महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंकों से ऋण प्राप्त करने, गरीब एवं सीमांत महिलाओं की आय बढ़ाने और कौशल विकास के माध्यम से महिलाओं की सामाजिक तथा आर्थिक प्रगति में मदद करेगा।
  • ये योजना 48 घंटों के भीतर 40,000 रुपये तक और 15 दिनों के भीतर 40,000 रुपये से अधिक के ऋण को क्रेडिट करने की सुविधा प्रदान करेगी।

GK फ़ैक्ट

  • राजस्थान क्षेत्रफल के अनुसार देश का सबसे बड़ा और जनसंख्या के अनुसार सातवां सबसे बड़ा राज्य है।
  • अरावली रेंज राजस्थान की प्रमुख पर्वतशृंखला है। अरावली रेंज की सबसे ऊँची चोटी गुरु शिखर (लगभग 1,722 मीटर) है।