ओडिशा के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में प्ले ग्रुप कक्षा का प्रस्ताव

जनवरी 2022 में ओडिशा सरकार ने सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में ‘प्ले ग्रुप कक्षाएं’ (play clssaes) शुरू करने का प्रस्ताव किया है ताकि बच्चों को पहली से तीसरी कक्षा में बुनियादी साक्षरता और अंकगणित के लिए एक मजबूत तैयारी विकसित करने में मदद मिल सके।

  • ओडिशा स्कूल और जन शिक्षा विभाग की आगामी शैक्षणिक वर्ष 2022-23 से राज्य में आंगनवाड़ी केंद्रों के पास 5000 प्राथमिक विद्यालयों में प्ले कक्षा शुरू करने की योजना है।
  • प्रारंभ में, इन प्ले स्कूलों को शहरी या अर्ध-शहरी क्षेत्रें में शुरू करने का प्रस्ताव है।
  • प्ले ग्रुप (5 वर्ष तक की आयु) के बच्चे प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक पूरक पोषाहार कार्यक्रम के लिए आंगनबाडी में भाग लेंगे, तत्पश्चात विद्यालय के मार्गदर्शन में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12-30 बजे तक शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेंगे और इसके बाद आंगनवाड़ी केंद्रों में मध्याह्न भोजन करेंगे।
  • प्रत्येक स्कूल में कम से कम दो शिक्षकों (अधिमानतः महिला) को प्ले कक्षाओं के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

राज्य परिदृश्य