‘स्केल एप’

20 सितंबर, 2022 को शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने चेन्नई में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific - Industrial Research (CSIR) केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान (Central Leather Research Institute - CLRI) की यात्र के दौरान ‘स्केल ऐप’ का अनावरण किया।

उद्देश्यः चमड़ा उद्योग के कौशल, सीखने, मूल्यांकन और रोजगार की जरूरतों के लिए वन-स्टॉप सेवा प्रदान करना है।

  • चमड़ा कौशल क्षेत्र परिषद ने चमड़ा उद्योग में प्रशिक्षुओं को कौशल विकास कार्यक्रमों के डिजाइन और प्रशिक्षण के तरीके को बदलने के लिए विकसित किया गया है।
  • सेप का पूर्णरूप स्किल सर्टिफिकेशन असेसमेंट फॉर लेदर एमप्लाज है।

GK फ़ैक्ट

  • vभारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जूतों का उत्पादक और उपभोत्तफ़ा है। दुनिया के लगभग 13% चमड़े की खाल और खाल का उत्पादन भारत में किया जाता है। भारतीय चमड़ा क्षेत्र में सबसे कम उम्र का और सबसे अधिक उत्पादक कार्यबल है, जिसमें 35 वर्ष से कम आयु के 55% कार्यबल हैं।