कच्छ के रण में सौर पार्क

NTPC की 100 फीसदी सहायक कंपनी, एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (NTPC REL) को 12 जुलाई, 2021 को गुजरात के खवाड़ा में कच्छ के रण में 4,750 मेगावाट के नवीकरणीय ऊर्जा पार्क (सौर पार्क) स्थापित करने के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रलय से मंजूरी मिल गई है।

महत्वपूर्ण तथ्यः यह भारत का सबसे बड़ा सौर पार्क होगा, जिसका निर्माण देश की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी करेगी।

  • NTPC REL की इस पार्क से व्यावसायिक स्तर पर ‘हरित हाइड्रोजन’ उत्पादन करने की योजना है।
  • हाल ही में, NTPC ने आंध्र प्रदेश के सिम्हाद्री ताप विद्युत संयंत्र के जलाशय पर भारत का सबसे बड़ा 10 मेगावाट का तैरता हुआ सोलर (Floating Solar) भी चालू किया है। इसके अलावा, तेलंगाना स्थित रामागुंडम ताप विद्युत संयंत्र के जलाशय पर 100 मेगावाट की तैरती हुई सोलर परियोजना कार्यान्वयन के अग्रिम चरण में है।
  • NTPC के ‘नवीकरणीय ऊर्जा व्यापार’ में तेजी लाने के लिए 7 अक्टूबर 2020 को सहायक कंपनी NTPC REL` को सम्मिलित किया गया था।

आर्थिक परिदृश्य