बागवानी फ़सलों के क्षेत्र व उत्पादन का वर्ष 2020-21 का दूसरा अग्रिम अनुमान

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रलय ने 15 जुलाई, 2021 को बागवानी फसलों के क्षेत्र व उत्पादन का वर्ष 2020-21 का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः वर्ष 2020-21 में बागवानी उत्पादन अब तक का सबसे अधिक 329-86 मिलियन टन होने का अनुमान है, जिसमें 2019-20 की तुलना में करीब 9-39 मिलियन टन (2-93%) की वृद्धि परिलक्षित है।

  • फलों का उत्पादन वर्ष 2019-20 में 102-08 मिलियन टन की तुलना में वर्ष 2020-21 में 102-76 मिलियन टन होने का अनुमान है।
  • सब्जियों का उत्पादन वर्ष 2019-20 में 188-28 मिलियन टन की तुलना में वर्ष 2020-21 में 196-27 मिलियन टन होने का अनुमान है।
  • प्याज का उत्पादन वर्ष 2019-20 में 26-09 मिलियन टन की तुलना में वर्ष 2020-21 में 26-92 मिलियन टन होने का अनुमान है।
  • आलू का उत्पादन वर्ष 2019-20 में 48-56 मिलियन टन की तुलना में वर्ष 2020-21 में 53-69 मिलियन टन होने का अनुमान है।
कुल बागवानी 2019-20 (अंतिम) 2020-21 (पहला अग्रिम अनुमान) 2020-21 (दूसरा अग्रिम अनुमान)
क्षेत्रफल (मिलियन हेक्टेयर) 26-48 27-08 27-23
उत्पादन (मिलियन टन) 320-47 326-58 329-86

आर्थिक परिदृश्य