भारतीय राजव्यवस्था

बीपीएससी सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी

  • भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किसके द्वारा किया जाता है? - संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य, चाहे निर्वाचित हों या मनोनीत
  • द मेकिंग ऑफ बिहार एण्ड बिहारीजः कोलोनियलिज्म, पॉलिटिक्स एण्ड कल्चर इन मॉडर्न इंडिया, 1870 -1912 नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?-विनीत दामोदरन
  • कौन-सा एक भारत के राष्ट्रपति का संवैधानिक विशेषाधिकार नहीं है? - पुनर्विचार के लिए एक वित्तीय विधेयक की वापसी
  • लोक सभा सचिवालय किसके सीधे पर्यवेक्षण में आता है? - लोक सभा अध्यक्ष
  • भारत में राजनीतिक दलों का पंजीकरण प्रावधानों में से किस अधिनियम के अनुसार किया जाता है? - लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951
  • राष्ट्रीय महिला आयोग किसके द्वारा बनाया गया था? - संसद द्वारा पारित अधिनियम के द्वारा
  • भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने किस मामले में ‘संभावित अधिनिर्णय’ के सिद्धांत को अपनाया? - गोलकनाथ बनाम पंजाब
  • राज्य लोक सभा और विधानसभाओं के लिए ऐंग्लो-इंडियन के नामांकन के प्रावधान को समाप्त करने के लिए किस विधेयक की मांग की गई? - संविधान (एक सौ छब्बीसवां संशोधन) विधेयक, 2019
  • कौन-सा भारत के संविधान के अनुच्छेद 39 में दिए गए निदेशक सिद्धांतों का हिस्सा नहीं है? - लोगों के पोषण के स्तर को बढ़ाने और उनके स्वास्थ्य में सुधार
  • 73वें संशोधन अधिनियम, 1992, 11वीं अनुसूची (अनुच्छेद 24 G) द्वारा कितने विषयों को पंचायतों के प्रशासनिक नियंत्रण में रखा गया था? - 29

बीपीएससी हेड मास्टर परीक्षा 2022

  • संसद की सबसे बड़ी समिति कौन-सी है? - प्राक्कलन समिति
  • गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य केस संबंधित है - मौलिक अधिकारों से
  • बिहार राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे? - श्रीकृष्ण सिंह
  • किस अनुच्छेद के अनुसार संसद की संयुक्त बैठक होती है? - अनुच्छेद 108
  • सर्वोच्च न्यायालय ने किस केस में कहा कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है? - जस्टिस के.एस. पुट्टास्वामी केस
  • संविधान सभा की प्रांतीय संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे? - सरदार पटेल
  • भारतीय संसदीय समूह की स्थापना कब की गई थी? - 1949
  • 26 नवंबर, 1949 को संविधान के किस/किन उपबंध/उपबंधों को प्रभावी किया गया? - नागरिकता, निर्वाचन और अंतरिम संसद

UPSSSC Forest Guard

  • विधायी मामलों में, दोनों सदनों (लोक सभा और राज्य सभा) को कौन से विधेयकों को छोड़कर लगभग समान शक्तियां प्राप्त हैं। - धन