संक्षिप्त सामयिकी

  • दिसंबर 2021 में वानखेड़े में भारत के खिलाफ एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल को ‘दिसंबर 2021 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड’ विजेता चुना गया है।
  • युवा मामले और खेल मंत्रालय ने इस साल के अंत में एशियाई खेलों के लिए भारतीय स्क्वैश टीम के लिए दो बार की विश्व स्क्वैश चैंपियनशिप पदक विजेता क्रिस वॉकर को विदेशी कोच के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। वॉकर ने स्क्वैश और साइकिलिंग में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है।
  • गुजरात की 16 वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी तसनीम मीर 12 जनवरी को नवीनतम BWF जूनियर रैंकिंग में अंडर-19 बालिका वर्ग के एकल में दुनिया में नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं।
  • 2022 महिला हॉकी एशिया कप टूर्नामेंट में भारत ने चीन को 2-0 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
  • पर्थ स्कॉर्चर्स ने 18 जनवरी को फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी सिडनी सिक्सर्स पर 79 रन की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाली टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता पुरुष बिग बैश लीग 2021-22 का खिताब रिकॉर्ड चौथी बार अपने नाम किया।
  • चेन्नई के चौदह वर्षीय भरत सुब्रमण्यम 9 जनवरी को इटली में तीसरे और अंतिम ग्रैंडमास्टर मानदंड हासिल कर भारत के 73वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए।
  • भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को 2021 में टी-20 प्रारूप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए 19 जनवरी को ‘आईसीसी टी-20 महिला टीम ऑफ द ईयर 2021’ में चुना गया है।
  • द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और भारतीय पैरा-बैडमिंटन टीम के राष्ट्रीय कोच गौरव खन्ना ने लखनऊ में भारत की पहली अत्याधुनिक पैरा-बैडमिंटन अकादमी लॉन्च की।
  • पूर्व अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद 18 जनवरी को बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गए। उन्होंने बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ ‘मेलबर्न रेनेगेड्स’ के लिए पदार्पण किया।
  • भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण को 14 जनवरी को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।
  • पर्यावरणविद् बन चुकी तमिलनाडु के तिरुवन्मलाई जिले की एक नवप्रवर्तक छात्र विनीशा उमाशंकर को 12 से 15 जनवरी तक भारत में चली ‘2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल’ की ‘16वीं आधिकारिक क्वीन्स बैटन रिले’ (16th official iQueen's Baton Relay) के लिए ‘चेंजमेकर’ और ‘बैटनबियरर’ (Batonbearer) चुना गया।
  • स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजेएफआई) ने अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को प्रतिष्ठित ‘एसजेएफआई पदक’ से सम्मानित किया है।
  • स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजेएफआई) ने ओलंपिक में भारत का एकमात्र स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को ‘एसजेएफआई स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर’ जबकि ओलंपिक रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू को ‘एसजेएफआई स्पोट्र्सवुमेन ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया है।
  • हॉकी इंडिया ने 10 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के पैट्रिक शुत्शानी (Patrick Tshutshani) को भारतीय महिला हॉकी टीम के एनालिटिकल कोच के रूप में नियुक्त किया है।