संविधान सभा की समितियां

  • प्रक्रिया समितिः राजेंद्र प्रसाद
  • संचालन समितिः राजेंद्र प्रसाद
  • वित्तीय एवं स्टाफ कमेटीः राजेंद्र प्रसाद
  • गृह समितिः पट्टाभी सितारमैया
  • राष्ट्रीय झंडा पर तर्दथ समितिः राजेंद्र प्रसाद
  • राज्य कमेटीः जवाहर लाल नेहरू
  • मूलाधिकार, अल्पसंख्यक एवं जनजातीय कमेटीः वल्लभभाई पटेल
  • ऑर्डर ऑफ बिजनेस कमेटीः के-एम-मुंशी
  • प्रारूप कमेटीः बी-आर-अंबेडकर
  • संघीय संविधान समितिः जवाहरलाल नेहरू
  • संविधान सभा की बैठक तृतीय वाचन (अन्तिम वाचन) के लिए 14 नवम्बर, 1949 को हुई। यह बैठक 26 नवम्बर, 1949 को समाप्त हुई। 26 नवम्बर, 1949 को ही अन्तिम पारित संविधान पर सभापति तथा उपस्थित सदस्यों के हस्ताक्षर हुए। इसी दिन संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार कर लिया।
  • नागरिकता, निर्वाचन और अन्तरिम संसद से सम्बन्धित उपबन्धों को तथा अस्थायी एवं संक्रमण उपबंधों को 26 नवम्बर, 1949 से ही तुरन्त प्रभावी किया गया। सम्पूर्ण संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया।
  • 26 जनवरी, 1950 को भारत को गणतन्त्र घोषित किया गया इसलिए यही दिन प्रथम गणतन्त्र दिवस के रूप में मनाया गया। डॉ राजेन्द्र प्रसाद को भारत का प्रथम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया, संविधान सभा को ही आगामी संसद के चुनाव तक भारतीय संसद के रूप में मान्यता प्रदान कर दी गई।
  • जिस दिन संविधान को अन्तिम रूप से पारित किया गया, उस दिन इसमें कुल 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियाँ थीं। वर्तमान समय में संविधान में 444 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियां हैं। संविधान निर्माण में 2 वर्ष 11 माह तथा 18 दिन लगे।