संविधान के विदेशी स्रोत

  • ब्रिटेनः संसदीय शासन, विधि निर्माण प्रक्रिया, एकल नागरिकता, संसदीय विशेषाधिकार
  • अमेरिकाः मौलिक अधिकार, उपराष्ट्रपति, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष न्यायालय, न्यायिक पुनर्विलोकन, सर्वोच्च न्यायालय का गठन एवं शक्तियां
  • कनाडाः संघात्मक व्यवस्था
  • आयरलैंडः नीति-निदेशक तत्व राष्ट्रपति की निर्वाचन पद्धति और राज्यसभा के लिए सदस्यों का नामांकन।
  • जर्मनीः आपात उपबंध
  • सोवियत संघ (रूस): मौलिक कर्त्तव्य, पंचवर्षीय योजना
  • फ्रांसः गणतंत्र
  • ऑस्ट्रेलियाः समवर्ती सूची, प्रस्तावना की भाषा, केंद्र व राज्य के बीच संबंध तथा शक्तियों का विभाजन
  • दक्षिण अफ्रीकाः संविधान संशोधन की प्रक्रिया
  • जापानः ‘कानून द्वारा स्थापित’ शब्दावली