कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत गैर-सरकारी संस्थानों का शिक्षा में योगदान

2015 में प्रमुख रूप से टाटा कनसलटेंसी और भारती एयरटेल ने सरकारी स्कूलों में वंचित समूहों के लिए 10 हजार शौचालय का निर्माण करवाया है। इसके अलावा रिलायंस, महिंद्रा ने 50 स्कूलों के भवनों का निर्माण करवाया है। वंचित समूहों के शिक्षा स्थिति में सुधार के लिए गैर-सरकारी संगठनों के साथ साझेदारी का घोषित उद्देश्यः

साक्षरता और संख्या ज्ञान में आत्मनिर्भरता प्राप्त करना। उनके वंचीकरण के कारणों का जानकार होना और विकास की प्रक्रिया में संगठन और भागीदारी के जरिए उनकी स्थिति ठीक करने की दिशा में काम करना आर्थिक स्थिति के सुधार और आम हित के लिए कौशल अर्जित करना।