विकलांगता के कारण

  • मानसिक अक्षमता के 75 प्रतिशत मामलों के कारण स्पष्ट नहीं है।
  • बाल्यावस्था में गंभीर बीमारी तथा मस्तिष्क में चोट लगना, मानसिक अक्षमता के कारण, स्माल पॉक्स, जलना, केटारेक्ट, संचारी रोग, पोषक तत्वों की कमी, अपर्याप्त हेल्थ केयर सर्विसेज, अपर्याप्त स्वच्छता, इंटर-फेमिली मैरिज, एचआईवी/एड्स, तनाव, शराब तथा ड्रग एब्यूज, सशस्त्र संघर्ष तथा हिंसा।

विकलांगता का सामाजिक प्रभाव

व्यावहारिक, शारीरिक और सामाजिक स्तर पर बाधाओं की एक विस्तृत शृंखला का सामना करना। विकलांगता को एक सामाजिक कलंक के रूप में देखना। विकलांगता को पूर्व जन्म के पाप या कर्म का कारण मानना। विकलांगता के कारण माता-पिता, बच्चों और भाई-बहन को भी इस नकारात्मक दृष्टिकोण, सामाजिक बहिष्कार का दंश झेलना पड़ता है। आत्मसम्मान में कमी आना। मजबूत लोगों द्वारा प्रयोग की जाने वाली भाषा से विकलांगों में हीनता की भावना।

  • शिक्षा, रोजगार और दूसरे के साथ सार्थक संबंधों की स्थापना के लिए अवसरों से वंचित किया जाना।
  • उनपर अनुत्पादक का ठप्पा लगाना तथा बोझ समझना।