ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2017

इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीटड्ढूट द्वारा वैश्विक भूख सूचकांक, 2017 जारी किया गया। 119 देशों के इस सूचकांक में भारत को 100वां स्थान प्राप्त हुआ। पिछले वर्ष 2016 में भारत इस सूचकांक में 97वें स्थान पर था। रिपोर्ट के अनुसार भारत में भूख एक ‘गंभीर’ समस्या है। सूचकांक में भारत का स्थान उत्तर कोरिया और बांग्लादेश से पीछे है जबकि एशिया में भारत सिर्फ अफगानिस्तान और पाकिस्तान से ही आगे है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्रमशः 106वें और 107वें स्थान पर हैं। जबकि उत्तर कोरिया 93वें तथा इराक 78वें स्थान पर है।

सूचकांक में चीन 29वें, नेपाल 72वें, म्यांमार 77वें, श्रीलंका 84वें और बांग्लादेश 88वें स्थान पर है। इस रिपोर्ट में 119 विकासशील देशों को रैंक प्रदान की गई, जिनमें से लगभग आधे देश ‘अत्यंत चिंताजनक’, ‘चिंताजनक’ या ‘गंभीर’ भूख के स्तर में हैं। आईएफपीआरआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बच्चों में कुपोषण की उच्च दर की वजह से भारत में भूख का स्तर अत्यधिक गंभीर है तथा इसके प्रति सामाजिक क्षेत्र को मजबूत प्रतिबद्धता दिखाने की आवश्यकता है। 31­4 स्कोर के साथ भारत का भुखमरी स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में है।

‘ग्लोबल हंगर इंडेक्स स्कोर’ ज्यादा होने का मतलब है उस देश में भूख की समस्या अधिक है। उसी तरह किसी देश का स्कोर यदि कम है तो इसका मतलब है कि वहां स्थिति बेहतर है। ग्लोबल हंगर इंडेक्स की गणना के चार मुख्य पैमाने हैं- ‘अल्प कुपोषण’ (Undernourishment), ‘शिशुओं में भयंकर कुपोषण’ (Child Wasting), ‘बच्चों के विकास में रुकावट’ (Child Stunting) और बाल मृत्यु दर (Child Mortality)।

इस सूचकांक में शीर्ष स्थान पर बेलारूस है। ध्यातव्य है कि इस वर्ष भारत जिबूती तथा रवांडा के साथ 100वें स्थान पर है, जिबूती तथा रवांडा ने भी इस वर्ष 31.4 स्कोर प्राप्त किया है।

देश वर्ष 2017 स्कोर
बेलारूस <5
बोस्निया एवं हर्जेगोविना <5
चिली <5
क्रोएशिया <5
क्यूबा <5
ऐस्टोनिया <5
कुवैत <5
लाट्विया <5
मोंटेनीग्रो <5
स्लोवाक गणराज्य <5
तुर्की <5
यूक्रेन <5
उरुग्वे <5
2017 के भूख सूचकांक में 5 से कम अंक प्राप्त करने वाले देशों का संयुक्त रूप से 1-14 तक की रैंक प्रदान की गई है।
ब्रिक्स तथा भारत के पड़ोसी देश
रैंक देश रैंक देश
18 ब्राजील 22 रूस
29 चीन 55 द. अफ्रीका
72 नेपाल 77 म्यांमार
84 श्रीलंका 88 बांग्लादेश
100 भारत 106 पाकिस्तान
107 अफगानिस्तान
निम्नतम स्थान पाने वाले देश
रैंक देश
119 मध्य अफ्रीकी गणराज्य
118 चाड
119 सिएरा लियोन