सरकार द्वारा पहल

22 जनवरी, 2015 को हरियाणा से ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की शुरुआत हुई। यह तीन मंत्रलय महिला तथा बाल विकास, स्वास्थ्य मंत्रलय तथा मानव संसाधन विकास मंत्रलय की संयुक्त पहल है। इसे देश के कम लिंगानुपात वाले 100 जिलों में लागू किया गया है। इसका उद्देश्य लड़कियों के जीवन की सुरक्षा करना व भेदभाव रोकना है। ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ को जनवरी 2015 में आरंभ किया गया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रलय के अंतर्गत गर्भधारण पूर्व और जन्म से पूर्व जांच तकनीकों की निगरानी करना। अस्पतालों में प्रसव कराने की ओर ध्यान देना। जन्म के बाद बच्चे का पंजीकरण करना।

मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं की पूरी देखभाल और सुरक्षित प्रसव के लिए ‘गोद भराई योजना’ प्रारंभ की है।

ऑनलाइन विज्ञापन

  • सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2015 को भारत में इंटरनेट पर विदेशी कंपनियों द्वारा सेक्स डिटरमिनेशन किट (गर्भ में लिंग परीक्षण) बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
  • सुप्रीम कोर्ट ने इंटरनेट सर्च इंजन गूगल, याहू तथा माइक्रोसॉफ्रट को निर्देश दिया है कि वे गर्भ में लिंग परीक्षण से संबंधित विज्ञापन न तो प्रायोजित करें न ही दिखाएं।

कानूनी प्रावधान

  • प्री-नेटल डॉयग्नोस्टिक टेक्नीक (रेगुलेशन एंड प्रीवेंशन ऑफ मिसयूज) एक्ट, 1994
  • प्री-कंसेप्शन एंड प्री-नेटल डायनोस्टिक टेक्नीक (प्रोहिविशन ऑफ सेक्स सेलेक्शन) एक्ट-2002
  • मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रीगनेंसी एक्ट, 1971