सांसद निधि अब बढ़कर 5 करोड़

सांसद क्षेत्र विकास निधि की राशि में ढाई गुना की वृद्धि करते हुए इसे 2 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपया कर दिया गया है। यह निधि 1993 में पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना का उद्देश्य संसद सदस्यों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में स्थानीय आवश्यकताओं के आधार पर स्थायी सामुदायिक परिसंपत्तियों के सृजन पर जोर देते हेतु विकासात्मक प्रकृति के कार्यो की अनुशंसा करने हुए सक्षम बनाना है। सांख्यिकी एवं कार्यान्वयन मंत्रालय, योजना के कार्यान्वयन के लिए नीतियां बनाने, निधियां जारी करने के लिए जिम्मेदार है।