संसद के अधिकारी

  • अनुच्छेद 89. राज्य सभा का सभापति और उपसभापति
  • अनुच्छेद 90. उपसभापति का पद रिक्त होना, पद त्याग और पद से हटाया जाना
  • अनुच्छेद 91. सभापति के पद के कर्तव्यों का पालन करने या सभापति के रूप में कार्य करने की उपसभापति या अन्य व्यक्ति की शक्ति
  • अनु. 92. जब सभापति या उपसभापति को पद से हटाने का कोई संकल्प विचाराधीन है तब उसका पीठासीन न होना
  • अनुच्छेद 93. लोकसभा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष
  • अनुच्छेद 94. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद रिक्त होना, पदत्याग और पद से हटाया जाना
  • अनुच्छेद 95. अध्यक्ष के पद के कर्तव्यों का पालन करने या अध्यक्ष के रूप में कार्य करने की उपाध्यक्ष या अन्य व्यक्ति की शक्ति
  • अनुच्छेद 96. जब अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को पद से हटाने का कोई संकल्प विचाराधीन है तब उसका पीठासीन न होना
  • अनुच्छेद 97. सभापति और उपसभापति तथा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के वेतन और भत्ते
  • अनुच्छेद 98. संसद का सचिवालय