आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन, 2018

भारत-आसियान सहयोग की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन’ 25 से 26 जनवरी, 2018 के मध्य नई दिल्ली में आयोजित किया गया।

मुख्य विशेषताएं

  • आसियान और भारत को व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना करना होगा।
  • वर्तमान आसियान मुक्त व्यापार समझौते से आगे निकलकर एक उच्च गुणवत्तापूर्ण क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (Regional Comprehensive Economic Partnership–RCEP) के लिए एकजुट होकर काम करना होगा।
  • शांति, प्रगति और साझा समृद्धि (2016-2020) के लिए आसियान-भारत साझेदारी को लागू करने के लिए कार्य योजना के पूर्ण, प्रभावी और समय पर कार्यान्वयन के लिए प्रयासों को जारी रखना और सहयोग करना।
  • समुद्री मुद्दों पर आम चुनौतियों का समाधान करने के लिए विस्तारित आसियान समुद्री मंच (Eñpanded ASEAN Maritime Forum–EAMF) सहित मौजूदा प्रासंगिक तंत्र के माध्यम से समुद्री सहयोग को मजबूत करना।
  • कृषि और ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करके क्षेत्र में दीर्घकालिक खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहयोग को जारी रखना।
  • भारत-म्यांमार-थाईलैंड त्रिपक्षीय राजमार्ग परियोजना के शीघ्र समापन को प्रोत्साहित करना और इस त्रिपक्षीय राजमार्ग को कंबोडिया, लाओ पीडीआर और वियतनाम में विस्तारित करना।
  • जैव विविधता संरक्षण और प्रबंधन में सहयोग, ज्ञान और अनुभव के आदान-प्रदान, संयुक्त अनुसंधान गतिविधियों के संचालन और क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के माध्यम से जैव विविधता संरक्षण करना।