आसियान-भारत इनोटेक शिखर सम्मेलन

अपनी एक्ट ईस्ट नीति के हिस्से के तौर पर भारत द्वारा 29-30 नवंबर 2018 के दौरान नई दिल्ली में पहले आसियान-भारत इनोटेक शिखर सम्मेलन की मेजबानी की गई।

इस इनोटेक शिखर सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य भारतीय और आसियान देशों के अनुसंधानकर्ताओं, वैज्ञानिकों, अन्वेषकों, प्रौद्योगिकीविदों, निजी कंपनियों और स्टार्ट-अप आदि के बीच नेटवर्कों का प्रदर्शन और निर्माण करना था, ताकि भारत और आसियान देशों के साझेदारों के बीच साझा करने के लिए एक आसियान-भारत नवीनता और प्रौद्योगिकी डाटा बैंक के निर्माण को सुगम किया जा सके।