व्यापार और भारतीय अर्थव्यवस्था

व्यापार और पूंजी प्रवाह के आपस में सहयोग से घरेलू अर्थव्यवस्था का एकीकरण पिछले दो दशकों में तेज हुआ है, जिसके कारण 2017-18 में भारत की जीडीपी 167.73 ट्रिलियन (2.30 ट्रिलियन यूएस डॉलर) तक पहुंच गई। इसके साथ ही, इन वर्षों के दौरान प्रति व्यक्ति आय भी लगभग तिगुनी हो गई है। भारत के व्यापार और बाहरी क्षेत्र का सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि के साथ-साथ प्रति व्यक्ति आय के विस्तार पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है। 2018-19 की पहली छमाहीं के दौरान भारत की जीडीपी 89.88 ट्रिलियन (1.29 ट्रिलियन यूएस डॉलर) थी।

भारत से कुल निर्यात (व्यापारिक और सेवा) अप्रैल-नवंबर, 2018 के दौरान पिछले वर्ष की समान अवधि से 15.48 प्रतिशत बढ़कर 351.99 बिलियन यूएस डॉलर हो गया, जबकि कुल आयात 16.86 प्रतिशत सालाना की वृद्धि के साथ 4288 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।