चक्रवाती तफ़ूान फ़ेथई

दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर तूफान ‘फेथई’ (Phethai) कमजोर होकर चक्रवाती तूफान में बदल गया। भारतीय मौसम विभाग द्वारा इसे भीषण चक्रवाती तूफान (Severe Cyclonic Storm) की श्रेणी में रखा गया। इस तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित चेन्नई, पुदुच्चेरी का यनम जिला तथा आंध्र प्रदेश के तटवर्ती जिले (पूर्वी एवं पश्चिमी गोदावरी, विशाखापट्टनम, कृष्णा एवं काकीनाड़ा जिले) रहे। इस तूफान को फेथई नाम थाइलैंड द्वारा दिया गया।