एचआईवी आंकलन रिपोर्ट-2017

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO) ने 14 सितम्बर, 2018 को नई दिल्ली में एचआईवी आंकलन रिपोर्ट 2017 जारी की।

मुख्य विशेषताएं

  • रिपोर्ट के अनुसार 2017 में भारत में एचआईवी पीड़ित लोगों की संख्या लगभग 21-40 लाख थी, इनमें वयस्क पीड़ितों की संख्या 0-22 फीसदी थी।
  • वर्ष 2017 में एचआईवी संक्रमण के लगभग 87,58,000 नये मामले सामने आए और 69,11,000 लोगों की एड्स से संबंधित बीमारियों से मौत हुई, जबकि मां से बच्चों में एचआईवी के संक्रमण को रोकने के लिए 22,675 माताओं को एंटीरेट्रोवायरल थेरेपी (Anti–retroviral Therepy- ART) की जरूरत पड़ी।
  • राष्ट्रीय स्तर पर इसकी गति कम रही, लेकिन देश के कुछ भौगोलिक क्षेत्रों और कुछ खास समुदायों में यह महामारी बढ़ी है।
  • रिपोर्ट के अनुसार हाल के वर्षों की तुलना में एचआईवी संक्रमण के नये मामलों की गति में कमी आई है।

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठनः यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का एक प्रभाग है, जो 35 एचआईवी/एड्स रोकथाम और नियंत्रण समितियों के माध्यम से भारत में एचआईवी/एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के लिए नेतृत्व प्रदान करता है।

वर्ष 1986 में भारत में पहले एड्स मामले की पहचान के बाद स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय एड्स समिति गठित की गई थी। वर्ष 1992 में भारत का पहला राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम (1992-1999) लॉन्च किया गया था और कार्यक्रम को लागू करने के लिए राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन का गठन किया गया था।