प्रति व्यक्ति जीडीपी में भारत का 126वां स्थान

  • अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की नवीनतम ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट’ के अनुसार भारत क्रय शक्ति समता (Purchasing Power Parity - PPP) पर आधारित प्रति व्यक्ति जीडीपी के मामले में 126वें पायदान पर पहुंच गया है। भारत की यह रैंकिंग ब्रिक्स देशों में सबसे निचले स्थान पर है।
  • इस पैरामीटर पर दुनिया के 200 देशों में से सबसे धनाढ्य देश कतर है। जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः मकाओ और लक्जमबर्ग हैं। अमेरिका शीर्ष 10 में स्थान बनाने में असफल रहा और वह 59,500 डॉलर के साथ 13वें पायदान पर है।