पाकिस्तान का भारत को MFN दर्जे से इंकार

नवंबर 2018 में पाकिस्तान ने भारत को ‘सर्वाधिक तरजीह वाले देश’ (Most Favoured Nations – MFN) का दर्जा देने से इंकार कर दिया है। विश्व व्यापार संगठन के नियम के अनुसार, WTO के प्रत्येक सदस्य को अन्य सदस्य देशों को यह दर्जा देना जरूरी है। MFN का दर्जा मिल जाने पर दर्जा प्राप्त देश को इस बात का आश्वासन रहता है कि उसे कारोबार में नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। इसके तहत आयात-निर्यात में आपस में विशेष छूट मिलती है। इस दर्जा प्राप्त देश कारोबार सबसे कम आयात शुल्क पर होता है। भारत मुख्य रूप से कपास, रंग, रसायन, सब्जियां और लौह तथा इस्पात को पाकिस्तान में निर्यात करता है, जबकि फल, सीमेंट, चमड़े, रसायन और मसालों का आयात करता है।