2021 तक चलेगी थार एक्सप्रेस

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के बीच रेल अनुबंध को एक बार फिर तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया। राजस्थान के मुनाबाव-खोखरापार के रास्ते भारत व पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस को लेकर हुए समझौते को तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया है। अब यह ट्रेन 31 जनवरी 2021 तक भारत और पाकिस्तान के बीच दौड़ेगी।

19 अगस्त 2006 से इस ट्रेन की शुरुआत की गई थी। पिछले दस सालों में इस ट्रेन के 27 फेरे रद्द किए जा चुके हैं। बॉर्डर पार करते वक्त ट्रेन में साथ हथियार से लैस जवान तैनात रहते हैं और पूरी ट्रेन की सुरक्षा काफी चुस्त होती है। हफ्ते में एक दिन चलने वाली थार एक्सप्रेस में सैकड़ों यात्री भारत से पाकिस्तान और पाकिस्तान से भारत की यात्रा करते हैं। जोधपुर से चलने वाले यह ट्रेन पाकिस्तान सीमा के निकट मुनाबाव तक जाती है। इसके बाद यात्रियों की जांच के बाद मुनाबाव से यह ट्रेन खोखरा के लिए चलती है।